• June 6, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

लखनऊ में देर रात हुई तेज गति से आंधी तूफान एवं जोरदार बारिश के चलते मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने आज प्रातः 05:00 बजे शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम, सिंचाई विभाग, बीएसएनल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षति का आंकलन कर व्यवस्थाओं को सुद्रण करने के निर्देश दिए।नगर निगम को निर्देश दिए कि जहां-जहां तेज आंधी से टूटे हुए बड़े वृक्ष क्षतिग्रस्त होकर सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गिर गए हैं उन्हें तत्काल हटाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही पेड़ों से गिरे हुए पत्तों के द्वारा हुई गंदगी को सड़कों एवं गली मोहल्लों से साफ कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए की तेज आंधी के चलते बिजली के टूटे एवं लटके हुए तारों को प्राथमिकता पर दुरुस्त करने की कार्रवाई की जाए जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। बीएसएनएल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई टेलीफोन लाइन क्षतिग्रस्त हुई हो तो दूरसंचार माध्यम की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टेलीफोन एवं इंटरनेट लाइनों को ठीक कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि गंगा बैराज पर टूटे हुए सेफ्टी जाल को तत्काल प्रभाव से ठीक कराए जाने की कार्रवाई की जाए जिससे कि अप्रिय घटना न घटित होने पाए।

जिला प्रशासन अलर्ट मोड में रहे- मण्डलायुक्त


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *