राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। जनसमस्याओं के निस्तारण पर होने वाली लापरवाही पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर तल्ख तेवर अपनाएं हैं। यूपी के कई अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बाद सीएम ने फिर निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने लापरवाह अफसरों कोे चेताते हुए कहा कि वह जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण करें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
शासन की मंशा है कि हर फरियादी की निचले स्तर पर ही सुनवाई हो। ताकि वह आला अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगाने से बच सके। इसके लिए समाधान व जनता दिवस आदि का आयोजन करने के साथ ही समय-समय पर निर्देश भी जारी होते हैं। इसके बाद भी अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसी वजह से दो दिन पहले सीएम ने यूपी के कई अधिकारियों पर कार्रवाई का डंडा भी चलाया था। एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि एसडीएम और तहसीलदार अपने मुख्यालय पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण करें वरना शिकायत पर कार्रवाई तय है। कमिश्नर इसकी मानीटरिंग करेंगे। वहीं उन्होंने सभी डीएम से सात दिन के अंदर यह सर्टिफिकेट शासन को उपलब्ध कराने को कहा है, जिससे साफ हो सके कि इस आदेश का कितना पालन हो रहा है। इतना ही नहीं सीएम ने स्पष्ट किया है कि शासन स्तर की टीम औचक निरीक्षण करके भी जानकारी करेगी।














































































































































































































