राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
गोरखपुर। जिले में शिक्षा को लेकर एक और बेहतरीन प्रयास किया गया है। गोरखपुर में प्रदेश का पहला सैनिक स्कूल खोला जा रहा है। इसका उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया।
इस मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 176 करोड़ की लागत से इस स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है। 49 एकड़ में बनने वाले इस स्कूल में चार छात्रावास बनाए जा रहे हैं। जो शहीद भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, बंधु सिंह व वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को समर्पित हैं। स्कूल के भोजनालय का नाम अन्नपूर्णा भवन रखा गया हैं। यहां पर एक बार में करीब 600 बच्चे भोजन कर सकते हैं। इस नवनिर्मित स्कूल में 20 क्लास रूम, डाइनिंग हॉल, ऑडिटोरियम, इंडोर शूटिंग रेंज, इंडोर स्विमिंग पूल, मल्टीपर्पज हॉल, और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। यह स्कूल पूर्वांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्ता शिक्षा के अवसर प्रदान करेगा। इसके अलावा गोरखपुर को विश्व स्तरीय शैक्षिक हब के रूप में उभारेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले सात वर्षों में यह क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। जिसमें यह सैनिक स्कूल इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।















































































































































































































