राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही फरियादियों को विश्वास दिलाया कि सभी की समस्या का निदान किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय -7 कालीदास मार्ग पर विभिन्न जनपदों से आये लोगों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना। साथ ही उनके निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए। कहा कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि फरियादी पूरी तरह से संतुष्ट हो। उसे बार-बार चक्कर न लगाने पड़े। जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित, अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, , भूमि पर कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने, सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, उत्पीड़न आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने आगरा, कानपुर नगर व देवरिया के डीएम व पीलीभीत व हरदोई के एसपी से भी समस्याओं के निस्तारण की मांग की।














































































































































































































