राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। जनपद मिर्जापुर के विधानसभा मझंवा के चन्दईपुर में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद डीएम प्रियंका निरंजन ने प्रतीक चिन्ह देकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया।
रोजगार मेला में उप मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रीगण ने 1292 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया। वहीं 999 स्वंय सहायता समूह की सदस्यों को 13 करोड़ 50 हजार रूपये का रिवालिंग फण्ड/सामुदायिक निवेश निधि/बैंक ऋण के तहत डेमो चेक का वितरण किया गया। 21 लाभार्थियों को माटीकला टूल किट्स, इलेक्ट्रानिक चाक, पापकार्न मेकिंग मशीन व दोना पत्तल मेकिग मशीन व टूल किट का वितरण किया गया। 6 बैंक/विद्युत सखियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा 100 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसी प्रकार ओडीओपी योजना के तहत 10 लाभार्थियों को डेमो चेक तथा 10 लाभार्थियों को टूूल किट वितरण एवं प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के दो लाभार्थियों को आवास की चाभी दी गर्ई। कस्टम हायरिंग सेंन्टर/फार्ममशीनरी बैंक के दो लाभार्थियों को चाभी वितरण लाभान्वित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि रोजगार मेला में कुल 60 कम्पनियों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए। 3717 बच्चों ने आनलाइन एवं 5895 आफलाइन युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया।जिसमें रोजगार मेला में कम्पनियों के द्वारा मौके पर 4292 लोगो को रोजगार मुहैया हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों के हित के लिए कार्य कर रही है। बेरोजगारों को रोजगार देने के अलावा महिलाओं की सुरक्षा के प्रबंध भी सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा आने वाले दिनों में प्रत्येक शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में 24 घण्टा बिजली देने कि दिशा में प्रयास कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलें मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में जनपद मिर्जापुर का विकास हो रहा है। मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज व केंद्रीय विद्यालय का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। उन्होने मझंवा विधानसभा के अन्तर्गत भटौली पुल की चर्चा करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार बनने के बाद पुल निर्माण में तेजी आई है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, सांसद भदोही डॉ विनोद कुमार बिन्द, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक छानबे रिंकी कोल, विधायक राबटर्सगंज भूपेश चौबे, विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्य, बृजभूषण सिंह, राम लौटन बिन्द, रामा आसरे बिन्द, जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी आदि मौजूद रहे।