राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों की बात छोडि़ए, शहरी क्षेत्र में भी बिजली संकट बना हुआ है। शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी बिजली कटौती रूला रही है। इसका खुलासा उर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा की गई समीक्षा बैठक में हुआ। उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर, दादरी और गौतमबुद्घ नगर की समीक्षा बैठक की। साथ ही चार माह में विद्युत सप्लाई सुचारू करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए।
उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण अनवरत विद्युत आपूर्ति मिले, आगामी गर्मी में विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, लोगों को बार-बार की ट्रिपिंग से मुक्ति मिले, इसके लिए विद्युत व्यवस्था के सुदृ?ीकरण पर तत्परता से कार्य किया जाए। निर्माणाधीन उपकेंद्रों के निर्माण कार्यों को समय से पूरा किया जाए। विद्युत की सुचारू आपूर्ति में आ रहे व्यवधानों को आगामी 04 महीने में दुरुस्त करें। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।नोएडा में हुई इन जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान उर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि अगर शटडाउन लिया जाता है तो जनता को इसकी जानकारी हो। प्रयास किया जाए कि शटडाउन एक निश्चित समय पर लिया जाए। उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। वहीं नए कनेक् शन देने के साथ ही बकाया की वसूली में भी तेजी लाई जाए। जहां पर लो-वोल्टेज, ओवरलोडिंग की समस्या है वहां पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए। बिजली चोरी रोकने को अभियान चलाएं। बैठक में मुख्य अभियंता नोएडा क्षेत्र (गौतमबुद्धनगर) हरीश वंसल, अधीक्षण अभियंता राम नरेश सरोज, विवेक पटेल के साथ क्षेत्र के सभी अधिशाषी अभियंता उपस्थित थे।













































































































































































































