
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को नव संवत्सर, विक्रम संवत 2082 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में लिखा कि यह नव वर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे। साथ ही, उन्होंने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि सभी के संकल्प सिद्ध हों और नया वर्ष सबके लिए मंगलमय हो। मुख्यमंत्री ने सभी से इस पावन अवसर पर धर्म और संस्कृति के प्रति आस्था बनाए रखने का आग्रह किया और नव संवत्सर को उत्साहपूर्वक मनाने की अपील की।