अभिनेता विनीत कुमार सिंह के लिए साल 2025 काफी अच्छा साबित हुआ है। वह पिछले दो दशकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हैं। इस साल उन्होंने फिल्म ‘छावा’ और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। दोनों फिल्मों की काफी तारीफ हुई। हाल ही में उन्होंने बताया है कि उन्होंने इस जगह पहुंचने के लिए कितना संघर्ष किया।
विनीत कुमार ने याद किए मुश्किल दिन
युवा ऑल स्टार राउंडटेबल में विनीत कुमार ने बताया कि उन्होंने ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। उन्होंने कहा ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी में मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था। मेरा सपना था कि मैं एक एक्टर के तौर पर काम करूं। परेशानियां इतनी थीं कि ऐसा मौका नहीं मिल पाया। जिंदगी में ऐसा होता है कि आप ऐसी स्थिति में होते हैं कि जिंदा रहना जरूरी होता है। आप बचोगे तो आपकी कहानी आगे जाएगी। आप शहीद हो गए तो बचा क्या, आपके बारे में कोई बात भी नहीं करना चाहेगा।’
सुनील शेट्टी और संजय दत्त के लिए किया काम
विनीत कुमार ने अपने मुश्किल दिनों के बारे में बताते हुए कहा ‘सुनील शेट्टी साहब का डुप्लीकेट भी किया है। संजू बाबा के लिए डेड बॉडी भी बना हूं। एक ही चीज है कि अपने अंदर का दिया जलाते रहिए और आगे बढ़ते रहिए।’
विनीत कुमार का काम
साल 2002 में विनीत कुमार ने संजय दत्त की फिल्म ‘पिता’ में एक छोटा रोल किया। इसके बाद वह कई फिल्मों में छोटे किरदारों में नजर आए। साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से उन्हें पहचान मिली। 2018 में आई फिल्म ‘मुक्केबाज’ में उन्होंने लीड रोल निभाया। 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ में उन्होंने कवि कलश की भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें खूब सराहना मिली। आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘तेरे इश्क में’ देखा गया।




















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































