राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
अब तक जो माहौल श्रद्धा और भक्ति में डूबा था, वह अब चुनावी नारों, पोस्टरों और सभाओं से गूंजने वाला है. पहले चरण की वोटिंग अब सिर्फ 9 दिन दूर है और इसी वजह से सियासी गलियारों में हर दिन नई रणनीति और नए बयानबाज़ी देखने को मिल रही है.
छठ पर्व के समापन के साथ बिहार में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमाने लगा है. पहले चरण के मतदान से पहले आज से प्रचार अभियान में सभी दलों के बड़े नेता मैदान में उतर रहे हैं. छठ पर्व की समाप्ति के साथ ही बिहार में राजनीति की रफ्तार अब अपने चरम पर पहुंचने वाली है. आज से पहले चरण के चुनाव प्रचार में तेजी आने की पूरी संभावना है. एक तरफ राजनाथ सिंह और अमित शाह बिहार में रैली करेंगे, तो वही दूसरी ओर तेजस्वी यादव के साथ आज राहुल गांधी भी मंच पर दिखेंगे. भाजपा की ओर से तीन राज्यों के सीएम भी बिहार के विभिन्न विधानसभाओं में रैलियों को संबोधित करेंगे.
शाह अलीनगर तो राजनाथ हायाघाट में
बुधवार को भाजपा के दो बड़े दिग्गज बिहार में चुनावी रैली करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो-दो चुनावी सभा करेंगे. अमित शाह दरभंगा के अलीनगर और समस्तीपुर के रोसड़ा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह की तीसरी रैली बेगूसराय में होगी. गृहमंत्री अमित शाह रात्रि विश्राम पटना में ही करेंगे. बुधवार की शाम रणनीति पर पार्टी नेताओं के साथ उनकी बैठक भी हो सकती है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की पहली सभा दरभंगा के हायाघाट, दूसरी पटना के बाढ़ और तीसरी छपरा में होगी. तीनों सीटों पर राजपूत मतदाताओं की संख्या काफी है.

























































































































































































































































































