राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
कछौना(हरदोई)। लखनऊ से दिल्ली रेलवे ट्रैक पर ओएचई लाइन ब्लास्ट हो गई। जिससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। इसके बाद कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से गुजारा गया। सूचना पर डीआरएम ने भी मौका-मुआयना किया।
लखनऊ-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर भोर के पहर करीब तीन बजे के करीब दलेलनगर व उमरताली के बीच दुरगाना एक्सप्रेस के चालक को इलेक्ट्रिक लाइन पर कुछ लटकता दिखाई दिया। चालक ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया लेकिन इस बीच ओएचई लाइन ब्लास्ट हो गई। जिससे विद्युत सप्लाई बंद हो गर्ई। इस बीच की विद्युत सप्लाई बंद होने से अपलाइन की ओर आने वाली ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। जिसमें गाड़ी नंबर 00245 इलेक्शन स्पेशल, गाड़ी नंबर 12523 नई दिल्ली सुपरफास्ट, गाड़ी नंबर 14229 हरिद्वार प्रयागराज, 15715 गरीब नवाज आदि को डीजल इंजन के जरिए रवाना किया गया। वहीं सुबह करीब सात बजे दुरगाना एक्सप्रेस को डीजल इंजन लगाकर आगे रवाना किया गया। इस दौरान यात्री बेहाल नजर आए। जबकि कई ट्रेन जैसे 15909 को लखनऊ से उन्नाव होते हुए बालामऊ की तरफ से गुजारा गया। 14235 को लखनऊ में ही रोक दिया गया। 22545 लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को लखनऊ-डालीगंज-सीतापुर-बरेली परिवर्तित मार्ग द्वारा संचालित किया जा रहा है। 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को लखनऊ- उन्नाव- बालामऊ परिवर्तित मार्ग द्वारा संचालित किया जा रहा है। 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस को लखनऊ-उन्नाव-बालामऊ परिवर्तित मार्ग द्वारा संचालित किया जा रहा है। वहीं बुधवार को डीआरएम को बालामऊ स्टेशन का निरीक्षण करना था लेकिन इस हादसे के बाद वह घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। लाइन को सही करने के लिए कई टीमें कार्य कर रही हैं।






























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































