• December 8, 2023
  • Rashtriya Prastavana
  • 0

RAMPUR : पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि अभी हाल ही संपन्न हुई पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जो सफलता मिली है उसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। मोदी के करिश्मे के गणित ने विपक्षी दलों का जुगाड़ बिगाड़ दिया। नकवी कोयला गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाई गई चौपाल को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की गिनती, करिश्मे के गणित ने विपक्षी जुगाड़ के जमघट को जनादेश के पनघट से कोसों दूर कर कर दिया है। सुल्तानी साम्राज्य के सपनों के सौदागरों का सूपड़ा साफ कर दिया है। बिना जमीन के जमींदारी, बिना जनाधार के जागीरदारी के सुल्तानी साम्राज्य के सामंती सनक का सूपड़ा साफ हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *