राष्ट्रीय प्रस्तावना गोला गोकर्णनाथ खीरी तहसील गोला के अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं सीएचसी प्रभारी गणेश कुमार के मध्य भ्रष्टाचार को लेकर हुए विवाद के चलते रंजिशन मामला कोतवाली में जाने के उपरांत सेंट्रल बार एसोसिएशन गोला द्वारा घटना के विरोध में अनिश्चित हड़ताल की घोषणा के उपरांत सेंट्रल वार एसोसिएशन गोला द्वारा उप जिलाधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को पत्र देकर चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किए जाने की मांग की गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि सेंट्रल बार एसोसिएशन गोला द्वारा घटना के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल 20 मई से प्रारंभ कर दी गई है। इसके पूर्व 4 मई को डॉक्टर गणेश कुमार द्वारा तहसील परिषद गोला में उक्त अधिवक्ता पर प्राण घातक हमला किए जाने की पीड़ित अधिवक्ता द्वारा लिखित तहरीर दिए जाने के बाद भी मुकदमा पंजीकृत न होने जबकि उक्त डाक्टर के अनैतिक दबाव में पीड़ित अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव के विरुद्ध पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा चुकी है। पीड़ित अधिवक्ता के विरुद्ध दर्ज एफ आई आर स्पंज नहीं हो जाती है तब तक अधिवक्ता अनवरत हड़ताल पर रहकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। यदि पीड़ित अधिवक्ता की रिपोर्ट दिनांक 26 मई तक नहीं दर्ज की जाती तब तक सेंट्रल बार एसोसिएशन गोला के सभी अधिवक्ता पीड़ित अभियंता को न्याय दिलाने के लिए दिनांक 27 में से क्रमिक अनशन भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।