• April 5, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 

माधौगंज हरदोई।।

थानाक्षेत्र के गांव बेहला में शुक्रवार को दोपहर दो बजे अचनाक आग लपटें देखकर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। चारों ओर से बुझाने दौड़े लोगों ने आग पर काबू पा लिया। आग की लपटें घनी बस्ती व खेतों के तरह नही पहुंच पाईं जिसके कम नुकसान हुआ है। ग्रामीण श्यामलाल, संतराम, भन्नू, विनोद, रामू ने बताया कि घर के पास छप्पर से अचनाक आग की लपटें उठने लगीं। जब तक बुझाने का प्रयास किया जाता मकानों की सहन तक पहुंच गईं। हालांकि सभी ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझा लिया नही तो खेतों में खड़ी फसलें व मकानों की गृहस्थी स्वाहा हो जाती। गांव के पांच लोगों के हुए नुकसान में रजाई, गद्दा, चारपाई सहित कुछ घरेलू सामग्री नष्ट हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज विजय नारायण शुक्ला सहित पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की। जब तक दमकल की गाड़ी गांव पहुंचती तब तक लोगों ने जुटकर आग को बुझा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *