• September 22, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : शारदीय नवरात्र की आरती और घंटों की गूंज के बीच सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय और कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार का माहौल खुशियों और उमंग से सराबोर हो गया। नवजीवन की मधुर किलकारियों के बीच 11 नवजन्मी बेटियों के “कन्या जन्मोत्सव” के साथ मिशन शक्ति 5.0 का जनपद स्तर पर भव्य शुभारंभ हुआ। सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने नवजात बेटियों का जन्मोत्सव मनाया। उन्होंने माताओं का टीका कर माला पहनाई और उन्हें बेबी केयर किट, मिष्ठान, बधाई पत्र और सीएसआर किट प्रदान की। वितरित बेबी केयर किट में बेबी शैम्पू, बेबी सोप, बेबी पाउडर, बेबी मसाज ऑयल, बेबी लोशन सहित अन्य सामग्री शामिल थी। सीएसआर किट में छाता, टॉर्च मय बैट्री, सेनेटरी पैड, 2 लीटर पानी की बोतल और मच्छरदानी दी गई। इस दौरान सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, सीएमएस डॉ. अमित कुमार गुप्ता और डीपीओ लवकुश भार्गव भी मौजूद रहे।

डीएम ने कहा कि हमारे समाज में नारी शक्ति को हमेशा पूजा जाता है। आज हम सौभाग्यशाली हैं कि बेटियों को जन्म देने वाली माताओं के साथ बेटियों का जन्मोत्सव मना रहे हैं। सही पालन-पोषण और देखभाल से बेटियां भी बेटों की तरह अपनी प्रतिभा से परिवार और समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती हैं। बेटों के समान बेटियों को भी स्तनपान कराएं ताकि वे कुपोषण का शिकार न बनें। आज बेटियां विज्ञान, शिक्षा, खेल और प्रशासन सहित हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं। नवरात्र जैसे पावन पर्व पर बेटियों का सम्मान करना न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास भी है। साथ ही कलेक्ट्रेट अटल सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीडीओ अभिषेक कुमार व एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 24 और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के 10 लाभार्थियों को हितलाभ प्रमाणपत्र और सीएसआर किट प्रदान की। डीएम ने एक-एक लाभार्थी से संवाद कर योजनाओं के उद्देश्य समझाए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बेटियां हमारे समाज का भविष्य हैं। उनकी सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हम सभी की है। अच्छी परवरिश और बेहतर देखभाल ही उन्हें सशक्त बनाएगी। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य कन्याओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को मजबूत करना है। उन्होंने लिंग भेद मिटाने, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण पर सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद सहित महिला कल्याण एवं आईसीडीएस विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *