Soon there will be relief from the problem of traffic jam at Bharwari railway crossing.
  • November 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर लंबे समय से बनी भीषण जाम की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के महाप्रबंधक सुरेश पाल सिंह ने गुरुवार को भरवारी रेलवे क्रॉसिंग का निरीक्षण किया। उनके साथ डी आर एम रजनीश अग्रवाल, ए डी आर एम नवीन प्रकाश तथा रेलवे के विभिन्न तकनीकी विभागों की टीम मौजूद रही।निरीक्षण टीम ने रेलवे क्रॉसिंग, पानी टंकी के पास स्थित राधा कृष्ण मंदिर क्षेत्र से लेकर भरवारी बस स्टॉप तक तथा पुरानी प्राइमरी पाठशाला परिसर तक विस्तृत रूप से स्थल का अवलोकन किया। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को रेलवे अंडरपास ब्रिज आर यू बी / आर ओ बी निर्माण हेतु विस्तृत तकनीकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। जी एम द्वारा यह निरीक्षण हावड़ा–दिल्ली मुख्य रेलमार्ग पर स्थित भरवारी फाटक पर होने वाले गंभीर जाम को समाप्त करने के उद्देश्य से किया गया। इस व्यस्ततम मार्ग पर ट्रेनों की गति अब 160 किमी घंटा तक बढ़ाए जाने के बाद रेलवे लेवल क्रॉसिंग को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने की नीति पर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में भरवारी रेलवे फाटक पर आर यू बी निर्माण का प्रस्ताव अंतिम चरण में है। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में डी आर एम प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल ने बताया कि भरवारी रेलवे फाटक पर आर यू बी निर्माण हमारा प्राथमिकता वाला प्रस्ताव है। निरीक्षण पूरा कर लिया गया है। स्थानीय अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की सहमति प्राप्त हो चुकी है। जल्द ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद विभागीय कार्रवाई आरंभ कर दी जायेगी।निरीक्षण के दौरान रेलवे की एस एस ई, आई ओ डब्ल्यू, आर पी एफ पुलिस समेत कई तकनीकी टीमें मौजूद रहीं। इस दौरान रोहित वैश्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ग्लोबल मानवाधिकार नरवाडे आयोग भारत, भी टीम के साथ उपस्थित रहे। इस पहल से भरवारी कस्बे के हजारों लोगों को वर्षों से चली आ रही जाम की समस्या से स्थायी राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *