Vardaan Charitable Trust will organize mass marriage and Nikah on November 30 in Hardoi.
  • November 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई :वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट हरदोई द्वारा आगामी 30 नवम्बर को होने वाले नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में पूर्व में पंजीकृत सभी जोड़ों का साक्षात्कार पूर्ण हो चुका है।

       इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव अतुल कांत द्विवेदी ने बताया कि  वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट का आरम्भ “सर्वे भवन्तु सुखिनः” के आधार पर स्मृति शेष अमिय कृष्ण चतुर्वेदी पूर्व जिलाधिकारी हरदोई द्वारा 2001 में किया गया था तभी से प्रतिवर्ष “सामूहिक विवाह समारोह” में 51जोड़ों का विवाह /निकाह संपन्न कराया जाता है इसी क्रम में  इस वर्ष कुल 35 जोड़ों का विवाह हरदोई में तथा शेष जोड़ों का विवाह महाराष्ट्र के    गढ़चिरौली नक्सलवादी क्षेत्र में ट्रस्ट की ट्रस्टी पल्लवी चतुर्वेदी पुत्री पुण्यात्मा अमिय कृष्ण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पूर्व की भांति संपन्न होगा। हरदोई में 30 जोड़े विवाह बन्धन में बंधेंगे और 5 जोड़ों का निकाह होगा। सभी जोड़ों के टोकन जारी कर दिए गये है।

         ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी अविनाश चंद्र गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस वर्ष के सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार जैन  एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डाक्टर आशुतोष मिश्रा सदस्य बोर्ड ऑफ गवर्नेंस सैनिक स्कूल सोसायटी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार अपने आशीर्वचनों से नवयुगलों को अभिसिंचित करेंगे। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी भुवन चतुर्वेदी ने वर्चुअली विवाह और निकाह की तैयारियों की पूर्ण जानकारी ली तथा अन्य निर्देश जारी किए।

       इस अवसर पर ट्रस्टी करुणा शंकर द्विवेदी तथा सहयोगी गण  गिरीश मिश्र, श्रवण दीक्षित,श्रवण कुमार राही,अनिल श्रीवास्तव ,अनिल मेहरोत्रा ,अशोक श्रीवास्तव,प्रेम शुक्ला,राकेश, के .के.सिंह,अविनाश  मिश्रा, अनुराधा मिश्रा, रूपाली,सरिता आलोकिता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *