• May 10, 2024
  • kamalkumar
  • 0


राष्ट्रीय प्रस्तावना  सवायजपुर(हरदोई)  लोकसभा हरदोई के भाजपा प्रत्याशी सांसद जय प्रकाश रावत जी के समर्थन में अपने विधानसभा क्षेत्र सवायजपुर के विकास खण्ड भरखनी के ग्राम चकराछा, पैंतापुर व भरखनी में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने राज्यसभा सांसद  डा.अशोक वाजपेई जी के साथ जनसभाओं को सम्बोधित करते हर बूथ कमल का फूल के संकल्प को दोहराते हुए समस्त क्षेत्र वासियों से सहयोग समर्थन की अपील की। उन्होने कहा आपका कमल पर दिया गया एक वोट विकसित भारत की गारन्टी बनेगा। चुनावी जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में राज्य सभा सांसद डॉ अशोक वाजपेई ने क्षेत्रिय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू के साथ  विकास खण्ड हरपालपुर के ग्राम वम्टापुर नन्दवाग व तिथिगांव में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को  जी के साथ सम्बोधित कर सहयोग समर्थन की अपील इस अवसर पर गन्ना संघ उत्तर प्रदेश के निदेशक धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी पारुल दीक्षित मण्डल अध्यक्ष शिवम तिवारी के पी सिंह अजय प्रताप सिंह सत्यदेव मिश्रा प्रधान कुलदीप यादव जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह जिला पंचायत सदस्य निशा कुशवाहा ब्रम्हानंद दीक्षित के के शुक्ला सहित बडी संख्या में मतदाता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *