• April 25, 2024
  • kamalkumar
  • 0

सांडी – थाना क्षेत्र के एक गांव मे बुधवार की रात छत पर रखी सोलर प्लेट चोरी हो गई थी पीड़िता के तहरीर देने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चौबीस घंटे के अंदर चोर को सोलर प्लेट सहित गिरफ्तार कर लिया आपको बता दे 24 अप्रेल को वादिनी परवीन (35 ) पत्नी अवरार निवासी ग्राम नेकपुर  हातिमपुर थाना साण्डी जनपद  हरदोई द्वारा प्रार्थना  अज्ञात चोर के खिलाफ छत पर लगी दो सोलर प्लेट चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 167/2024 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया उपरोक्त विवेचना के क्रम में  विवेचक उ0नि0 रामकुमार शुक्ला व उ0नि0 प्रताप सिंह व हे0का0 रजनेश कुमार द्वारा मुखविर की सूचना पर साण्डी बिलग्राम मार्ग से मुरौली कठेरियान जाने वाली  मोड पर 25 अप्रेल को समय करीब 12 बजे एक नफर अभियुक्त रामलडैते (52)पुत्र बटेश्वर निवासी ग्राम जुगापुरवा थाना हरपालपुर पकड़ कर तलाशी ली गई जिसके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा पूछताछ करने पर उपरोक्त मुकदमे की चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया तथा अभियुक्त की निशादेही पर दो अदद सोलर प्लेट मुरौली कठेरियान जाने वाली सडक पर  झाडियों से बरामद  की गई अभियुक्त रामलडैते उपरोक्त को धारा 379/411 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट में माननीय न्यायालय हरदोई के समक्ष रिमाण्ड हेतु भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *