हरदोई। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, व पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी के नेतृत्व में, जनपद के पत्रकारों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्वयं नेतृत्व किया। जिलाधिकारी ने पत्रकार बंधुओ से अनुरोध किया कि वह अपनी खबरों के माध्यम से आमजनमानस को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाकर, मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कलेक्ट्रेट से निकाली गई जागरूकता रैली, शहर के प्रमुख मार्गो व चौराहों से होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां जिलाधिकारी श्री सिंह ने सभी को मतदान करने, तथा अन्य मतदाताओं को अपनी खबरों के माध्यम से जागरुक कर 13 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकार सीधे जनता से जुडा होता है। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि पत्रकारों के सहयोग से जनपद का मतदान प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा। अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने कहा कि पत्रकार बन्धुओं से सहयोग से मतदाताओं का उत्साह बढ़ेगा और जनपद शीर्ष मतदान वाले जनपदों में शामिल हो सकेगा। इसके पूर्व जिलाधिकारी एम पी सिंह ने पुलिस अधीक्षक के सी गोस्वामी,व पत्रकार बंधुओ के साथ संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जिलाधिकारी श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य सभी मतदाताओं को जागरूक करना है। वह अधिक से अधिक मतदान कर जनपद को मतदान में देश की श्रेष्ठ श्रेणी में पहुंचा कर सिद्ध करें, कि मतदान करना उनका अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है।




























































































































































































































































































































































































































































































































































































