• May 26, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  संवाद सूत्र /सवायजपुर पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार निवासी महेश गुप्ता रामलीला चौराहे पर रेस्टोरेंट की दुकान चलाते हैं। इनके भाई मंजेश के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात करीब नौ बजे के आसपास रेस्टोरेंट बंद करके अपने भाई के साथ घर जा रहे थे।पशु अस्पताल के पास कस्बा निवासी नाने रस्तोगी व बाबरपुर निवासी राजाबाबू ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की नीयत के पीछे से लाठी से हमला कर दिया  और जेब मे रखे तीस हजार रुपये की नगदी भी लूट ली।पाली प्रभारी अरविंद राय ने बताया है कि दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ लूट का प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंजेश का आरोप है कि पाली पुलिस ने दोनों अपराधियों पर सिर्फ शांति भंग की कार्यवाही कर छोड़ दिया है।जबकि उक्त व्यकित पहले से ही कई संगीन धाराओं में पहले से ही बांछित चल रहे हैं।  मंजेश गुप्ता पत्रकार एकता संघ के महामंत्री भी हैं।ऐसे समाज मे जब पत्रकार ही सुरक्षित नही रहेंगे तो आम जनमानस का क्या होगा यह सोचनीय विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *