• April 30, 2024
  • kamalkumar
  • 0

कछौना। नगर पंचायत कछौना पतसेनी, जनपद हरदोई। निकाय कोड-800925

राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन, उ0प्र0 एवं आदरणीय जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उच्चतर रैंकिंग प्राप्त करने के उद्देश्य से अधिशासी अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में समस्त सफाई कर्मचारियों, वार्ड प्रभारी, सफाई सुपरवाइजर व कार्यालय स्टाफ के साथ एक कार्यशाला का आयोजन आज नगर पंचायत सभागार में किया गया। कार्यशाला में अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 व विगत सर्वेक्षण 2023 के परिणाम पर तुलनात्मक चर्चा की गई और उसमें रह गयी कमियों पर विशेष ध्यानाकर्षण करते हुए सर्वेक्षण 2024 में अधिकतम अंक प्राप्त किये जाने हेतु सभी वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किए जाने, स्रोत पर कूड़ा पृथक्करण प्रणाली लागू किये जाने, गीले कचरे से कंपोस्ट खाद व सूखे कूड़े को एमआरएफ सेंटर पर लाकर वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण कराये जाने हेतु कार्मिकों को निर्देशित किया गया। इस हेतु अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा 12 वार्डों पर 04 कार्मिकों को सफाई सुपरवाइजर के रूप में नामित करते हुए उन्हें प्रतिदिन संबंधित वार्डों में डोर टू डोर जाकर उपरोक्त के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए। स्वच्छ सारथी क्लब, स्वच्छ वातावरण वार्ड प्रोत्साहन समितियों, और स्वच्छ सर्वेक्षण ब्रांड एम्बेसडर के सहयोग से सर्वेक्षण में जन आंदोलन हेतु निर्धारित अधिकतम अंक प्राप्त किये जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए। 

इसी क्रम में सर्वेक्षण 2024 में जन आंदोलन के व्यापक प्रचार प्रसार व जन जागरूकता हेतु श्री ब्रम्ह कुमार सिंह समाजसेवी को सर्वेक्षण 2024 का ब्रांड एम्बेसडर नामित किया गया, नामित ब्रांड एम्बेसडर द्वारा सर्वेक्षण 2024 में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *