
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : सोमवार को पिहानी के दधी कांधव ठाकुरद्वारा से निकला धार्मिक जुलूस पूरे नगर का केंद्र बना रहा। जुलूस कटरा बाजार से शुरू होकर तीन बंदर पार्क, जूनियर हाईस्कूल, हमीद अली इंटर कॉलेज और कोतवाली के सामने से होते हुए मंशानाथ मंदिर पहुंचा। अंत में यह सिंह भवानी मंदिर पर जाकर संपन्न हुआ।
ढोल-नगाड़ों की धुन और भक्ति गीतों ने वातावरण को संगीतमय बना दिया। राधा-कृष्ण की झांकी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया, वहीं राम-सीता और हनुमान की झांकियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। झांकियां देखने के लिए गलियों और मकानों की छतों पर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग बड़ी संख्या में एकत्र हुए।
एक वरिष्ठ श्रद्धालु ने बताया कि वे पिछले 50 वर्षों से इस परंपरा को देख रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह जुलूस कस्बे की आस्था और एकता का प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था ट्रैफिक इंस्पेक्टर हरिनाथ सिंह ने संभाली। सुरक्षा का जिम्मा पिहानी कोतवाल छोटेलाल और उनकी टीम ने लिया। सख्त प्रबंधन और अनुशासन की वजह से पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के झांकियों का आनंद ले सके।