Dharna at Dhaurahra police station over the death of a district jail inmate
  • November 28, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  खीरी : बीते माह माधवपुरवा गांव में 16 अक्टूबर को 40 वर्षीय सीमा गौतम का शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिला। मृतका के गले और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका मजबूत हुई। परिवार के अनुसार सीमा बुधवार रात शौच के लिए गई थी, पर घर वापस नहीं लौटी।पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित सुरेश कुमार वर्मा (55) को गिरफ्तार कर जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच सुरेश ने जिला जेल के शौचालय में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने आत्महत्या की पुष्टि की, लेकिन मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि सुरेश को तीन-चार दिन तक थाने में रखा गया और उस दौरान उसे शारीरिक यातना दी गई। उनका कहना है कि पुलिस की प्रताड़ना के कारण ही उसने आत्महत्या की।सुरेश के भाई रमेश वर्मा, पत्नी सुनीता और बेटी पल्लवी के नेतृत्व में सैकड़ों परिजन और ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर धौरहरा कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाली प्रभारी शिवाजी दुबे पर मारपीट और पुलिस की मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए। परिजन निष्पक्ष जांच व सजा की मांग करते हुए कोतवाली परिसर के सामने धरना देने लगे।पुलिस ने स्थिति बिगड़ने पर दंगा नियंत्रण बलों के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और शांति बनाए रखने का प्रयास शुरू किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच पूरी निष्पक्षता से की जा रही है। उन्होंने परिजनों से संयम बनाए रखने की अपील की और शीघ्र परिणाम देने का आश्वासन भी दिया।मृतक के परिवार का कहना है कि सीमा गौतम के गांव में किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी। इससे हत्या के पीछे कोई गहराई से सोची-समझी योजना होने के संकेत मिल रहे हैं। आरोपी की जेल में संदिग्ध मौत ने इस केस को और पेचीदा बना दिया है।मामले की जांच जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की निगरानी में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *