Expansion of Bharatiya Kisan Union Apolitical, Rajesh Shukla became the district treasurer
  • October 13, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तवना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन ने तहसील गोला गोकर्णनाथ के ग्राम अलीपुर में विस्तार किया है। इस दौरान राजेश शुक्ला को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है। संगठन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि वे किसान और मजदूर के हक की आवाज उठाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, जैसा कि उन्होंने पहले भी कई लड़ाइयां लड़कर किसानों के हक दिलवाए हैं। इस अवसर पर अनुराग मिश्रा, संजीव सिंह, मोहम्मद उस्मान, बृज बिहारी, चांद मोहम्मद, रंजीत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। संगठन का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को मजबूती से उठाना और उनके हित में काम करना है। संगठन के विस्तार के तहत विभिन्न पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें राजेश शुक्ला को जिला कोषाध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारी भी शामिल हैं। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि वे किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएंगे और उनके हित में काम करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *