
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क सीतापुर : मछरेहटा ब्लॉक के अंतर्गत आर.जे.जे.एजुकेशन प्वाइंट बीरमपुर मे आज भाई बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम बालिकाओं ने एक दूसरे को मेंहदी लगाई और स्वतः राखी बनाकर अपने मित्र सहपाठी भाइयों व अपने गुरूजनो को तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर राखी बाँधी। विद्यालय मे इस उपलक्ष्य मे मेंहदी व राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक कुलदीप जयसवाल ने सभी को पर्व की शुभकामनाऐ व बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक जगदीश जयसाल प्रधानाचार्या पूनम जयसवाल, उपप्रधानाचार्या अरूणिमा श्रीवास्तव व्यवस्थापक रूपेश प्रिंस व अन्य शिक्षक शिक्षिकाऐ व बच्चे उपस्थित रहे।