राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : थाना हैदराबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी गोला के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सुनील मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सलमान उर्फ डब्लू पुत्र मूर्तिजा उल्ला उर्फ डगमग और हारून उर्फ राजू उर्फ मामू पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम रसूलपुर थाना गोला जनपद खीरी के रूप में हुई है। इनके खिलाफ थाना हैदराबाद में मु0 अ0 स0 331/2025 धारा 2(ख)(i)/3 उ0प्र0 गैंग0 एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
सलमान उर्फ डब्लू के खिलाफ विभिन्न थानों में 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामले शामिल हैं। हारून उर्फ राजू उर्फ मामू के खिलाफ भी 4 मामले दर्ज हैं, जिनमें बीएनएस और उ0प्र0 गैंग0 एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 हेमन्त कटियार, का0 रवि कुमार, का0 संजीव कुमार और का0 अंकुश कुमार शामिल थे। पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।





















































































































































































































































































































































































































































































































































































