
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : कृषक समाज इंटर कॉलेज में प्रबंधक एवं पूर्व संसद सदस्य रवि प्रकाश वर्मा का जन्मदिन विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस खास अवसर पर प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज ने प्रबंधक रवि प्रकाश वर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इसके अलावा, प्रधानाचार्य ने केक खिलाकर प्रबंधक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। समस्त विद्यालय परिवार ने प्रबंधक रवि प्रकाश वर्मा के स्वस्थ, सुखी, दीर्घायु और यशस्वी जीवन की मंगल कामना की। जीव विज्ञान प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि आदरणीय प्रबंधक जी के लक्ष्य के अनुसार विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने के लिए विद्यालय सतत् प्रयत्नशील है, और यही उनके लिए सच्ची शुभकामनाएं हैं। हिन्दी प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने प्रबंधक जी की सादा जीवन उच्च विचार की जीवनशैली को सबके लिए अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता लखपति भारती, अशोक कुमार वर्मा समेत कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।