
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर वृहद स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है | इसी क्रम में सोमवार को जनपद में तीन स्थानों पर वृहद स्वास्थ्य शिविरों का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया | जिसमें सामु० स्वा० केंद्र सवायजपुर एवं प्रा० स्वा० केंद्र पाली में माननीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू जी व सामु० स्वा० केंद्र बिलग्राम में माननीय विधायक आशीष सिंह आशु जी के द्वारा शुभारम्भ किया गया | इस दौरान स्वास्थ्य शिविरों में लाभार्थियों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांचे जैसे बी०पी०, मधुमेह, टी०बी०, कैंसर, कुष्ठ, एनीमिया इत्यादि की गयीं तथा लाभार्थियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श तथा औषधियां प्रदान की गयी | बिलग्राम में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया |
उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक माधवेन्द्र सिंह रानू ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सशक्तीकरण के लिए विभिन्न योजनायें चलाई हैं | आयुष्मान योजना जिसमें कोई भी पांच लाख तक का मुफ्त इलाज निजी या सरकारी चिकित्सालय में करा सकता है और यदि यह पैसा कम पड़ता है तो मैं विधायक निधि से इलाज के लिए पैसा उपलब्ध कराऊंगा | प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत जच्चा बच्चा के पोषण के लिए तीन किश्तों में 6000 रुपये सीधे महिला के खाते में दिया जाता है | लखपति दीदी योजना में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं उनकी आय बढाने के लिए स्वयं सहायता समूह द्वारा कौशल विकास, उद्यमिता और स्थाई आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देकर उन्हें एक लाख या उससे अधिक वार्षिक आय करने योग्य प्रशिक्षित किया जा रहा है | सभी लोग कम चीनी एवं तेल प्रयोग करें तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाएँ जिससे उन्हें डाक्टर के पास कम से कम जाना पड़े |
बिलग्राम में माननीय विधायक आशीष सिंह आशू जी ने कहा कि आज नवरात्रि का प्रथम दिवस है, भारत में सदैव नारी शक्ति की पूजा की गयी है और उन्हें सम्मान दिया गया है “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः” | यह पूरा अभियान नारी शक्ति पर केन्द्रित है | यदि घर की लक्ष्मी स्वस्थ होगी तो पूरा परिवार स्वस्थ होगा, भविष्य में संतानें स्वस्थ होंगी जो विकसित राष्ट्र का आधार बनेंगी | इस अभियान में महिलाओं की सभी जांचें, दवाईंया, परामर्श निःशुल्क है | सभी से अपील है कि अधिक से अधिक अभियान में आकर चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठायें | हमारी सरकार ने महिलाओं की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है | सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना चलाई जा रही है जिससे महिलाएं बिना धुंए के घर पर खाना बना सकती हैं | सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति में महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से मजबूत जा रहा है | कन्या सुमंगला योजना में बालिकाओं के जन्म से लेकर स्नातक स्तर तक की पढाई के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है |