Nutrition committee meeting was held under the chairmanship of District Magistrate
  • August 12, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आँगनबाड़ी केंद्रों पर नवाचारों को बढ़ावा दिया जाये। उपस्थिति की निगरानी के लिए रुचिकर व्यवस्था बनायी जाये। पोषण ट्रैकर ऐप पर आधार व मोबाइल लिंकिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जाये। कुछ आँगनबाड़ी केंद्रों पर होम्योपैथिक विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी मेडिकल किट के परिणामों का आंकलन किया जाये। ई कवच पोर्टल पर फीडिंग की प्रगति बढ़ाई जाये। लापरवाह आशाओं व आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जवाबदेही तय की जाये। सभी आँगनबाड़ी केंद्रों पर नल से जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मातृवंदन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की सूची रखी जाये। सूची व पात्रता के आधार पर महिला व बच्चे के लिए शासन की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाया जाये। जिन केंद्रों पर नवाचार के अंतर्गत फल वितरण कराया जा रहा है वहाँ वितरण समय से सुनिश्चित कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *