राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : घने कोहरे के बीच गुरुवार सुबह कौशांबी जनपद में एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। बेकाबू डंपर की चपेट में आने से साइकिल से स्कूल जा रही 16 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा इतना भयावह था कि छात्रा का सिर बुरी तरह कुचल गया और शव के अंग सड़क पर कई मीटर तक बिखर गये। घटना जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर महेवा घाट थाना क्षेत्र के बैरागीपुर चौराहे के पास सुबह करीब 9 बजे हुई। महेवा ऊपरहार गांव निवासी छोटन निषाद की बेटी छोटी सरिता देवी (16) साइकिल से स्कूल जा रही थी। वह टिकरा गांव स्थित स्वर्गीय सुरेंद्र इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने छात्रा की साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सरिता डंपर के पहियों में फंस गई और करीब 25 से 50 मीटर तक घिसटती चली गयी। इस दौरान उसका सिर बुरी तरह कुचल गया। छात्रा के चीख-पुकार करने के बाउजूद भी चालक ने वाहन रोकने के बजाय रफ्तार और बढ़ा दी। तथा कुछ दूर जाकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही धीरेंद्र सिंह थाना प्रभारी महेवा घाट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और डंपर को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। हादसे की जानकारी मिलते ही सरिता की मां विमला देवी और बड़ी बहन गीता मौके पर पहुंचीं। बेटी की क्षत-विक्षत हालत देखकर मां फूट-फूट कर रोने लगी और शव से लिपटकर बिलख पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सरिता के पिता छोटन निषाद मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सरिता दो बहनों में छोटी थी, परिवार में कोई भाई नहीं है। परिजनों के अनुसार, सरिता पढ़ाई में बेहद होनहार थी और नवमी की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। भीषण ठंड और कोहरे के बावजूद वह रोज नियमित रूप से स्कूल जाती थी। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































