
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क सीतापुर : धिवक्ता परिषद इकाई जनपद सीतापुर का 34वां स्थापना दिवस बार एसोसिएशन स्थित सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय सदस्य आनन्द प्रकाश शुक्ल रहें, जबकि विशिष्ट अतिथि जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी प्रशान्त शुक्ला, बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय अवस्थी रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विश्वनाथ दीक्षित तथा संचालन गिरीश चन्द्र मिश्र ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतमाता के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कर किया गया। कार्यक्रम के विषय न्यायिक क्षेत्र में अधिवक्ता परिषद का योगदान पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने भी न्यायिक क्षेत्र में अधिवक्ता परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका को विस्तार पूर्ण बताया। अन्त में जिलाध्यक्ष विश्वनाथ दीक्षित महामंत्री निर्भय सेन जायसवाल ने उपस्थित जनों का अभार जताया। इस मौके पर श्रीराम रस्तोगी, हरीश त्रिपाठी, गिरीश चन्द्र मिश्र, अंजुल पाण्डेय, सूरज राय, पंकज श्रीवास्तव, धीरेन्द्र यादव, रितेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा, विजय राय, मारूत कुमार वर्मा, संतोष कुमार मौर्या, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, कृष्ण पाल सिंह, अखिलेश कुमार मिश्र समेत अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहें।