Meetings and awareness programs were organized under the chairmanship of the District Magistrate in Hardoi
  • September 11, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विवेकानंद सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि कृषकों के बीमा प्रगति को तेज किया जाए और किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में किसानों की मदद की जाए।

उधर, कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने आमजन की 71 शिकायतें सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। मौके पर वृद्धावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांग पेंशन योजनाओं के लिए पात्रों का पंजीकरण कराया गया तथा बच्चों को बाल सेवा योजना से जोड़ा गया।

महिला कल्याण विभाग द्वारा राजकीय आईटीआई कॉलेज में छात्र-छात्राओं को पोक्सो अधिनियम, बाल विवाह व बाल यौन शोषण की रोकथाम पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *