
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क। न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता अमित जानी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से ‘क्लोज डोर’ मीटिंग की। इस दौरान फिल्म पर बात हुई। मगर, पीआईबी ने इस खबर को निराधार बताया है। एएनआई की तरफ से यह दावा किया गया था कि ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता अमित जानी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से क्लोज डोर मीटिंग की। इस मुलाकात के दौरान फिल्म पर चल रहे विवाद पर चर्चा हुई। मगर, इस खबर के सामने आने के दो घंटे बाद सरकार की एजेंसी पीआईबी (पत्र सूचना कार्यालय) ने यह जानकारी दी है कि ऐसी कोई मुलाकात निर्माता के साथ नहीं हुई है। यह खबर निराधार है। पाआईबी ने मीटिंग के दावे को बताया झूठा
पीआईबी ने मंगलवार दोपहर एएनआई की इस खबर पर फैक्ट चेक जारी किया। यह ट्वीट करते हुए पीआईबी ने लिखा, ‘एक न्यूज रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि ‘उदयपुर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर अमित जानी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बंद कमरे में बैठक की है। यह दावा झूठा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐसी कोई बैठक नहीं की है।
दावे में क्या कहा गया?
एएनआई की खबर में दावा किया गया कि फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर जारी विवाद के बीच फिल्म के निर्माता अमित जानी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने सोमवार 04 अगस्त को अश्विनी वैष्णव संग बातचीत में फिल्म की रिलीज को लेकर बात कीं। अमित जानी ने यह भी बताया कि यह दूसरी बार है, जब उन्हें अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर बैठक के लिए बुलाया गया है। निर्माता ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि सरकार कोई सकारात्मक फैसला लेगी और हम फिल्म रिलीज कर पाएंगे’।
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें कि फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है। यह फिल्म पहले से विवादों में है। इस फिल्म में विजय राज लीड रोल में हैं। उनके अलावा प्रीति झंगियानी, रजनीश दुग्गल और मुशताक खान जैसे सितारे हैं।