
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार पर कुंभ में हुई भगदड़ को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 28-29 जनवरी 2025 की रात अव्यवस्था के कारण कुंभ में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई, हजारों घायल हुए और कई लापता हैं, लेकिन सरकार मृतकों की सही सूची तक जारी नहीं कर पाई।
उन्होंने दावा किया कि कई शवों को गंगा में बहा दिया गया, कुछ को बुलडोजर से हटाया गया और कई गुमनाम तरीके से जला दिए गए। राय ने कहा कि गाजीपुर निवासी उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की भगदड़ के दौरान ड्यूटी निभाते हुए मौत हो गई, लेकिन सरकार इसे स्वीकारने को तैयार नहीं। उनके पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए भी 11 घंटे तक एंबुलेंस नहीं मिली।
राय ने अमेरिकी सेना के जहाज में 104 भारतीयों को बेड़ियों में जकड़कर डिपोर्ट किए जाने की घटना पर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने नागरिकों की अस्मिता बचाने में विफल रही है।
इस प्रेसवार्ता में मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष हिन्दवी, पूर्व विधायक इन्दल रावत और प्रवक्ता पुनीत पाठक मौजूद रहे।
4o