राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन ने नकली डीएपी खाद की 31 बोरी पकड़ी है, जो किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। यह कार्रवाई बलजीत सिंह की शिकायत के बाद की गई, जो मझिगवां मोहम्मदी के रहने वाले हैं। कुलवंत सिंह जोशन ने अपनी टीम के साथ गोला गोकर्णनाथ नगर के अलीगंज रोड पर स्थित बिजुआ बसअड्डा के सामने एक पिकप (UP31 BT 9612) को धरदबोचा, जिसमें 31 बोरी नकली खाद और जिंक के 5 पैकेट बरामद हुए। इसके बाद खाद से भरी पिकप को गोला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह द्वारा खाद के सैंपल भरकर जांच के लिए मुख्यालय भेजा गया। यह मामला किसानों के लिए चिंताजनक है, क्योंकि नकली खाद से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है और मिट्टी की उर्वरता भी कम हो सकती है। किसानों का कहना है कि यह खाद अब पकड़ी गई है, लेकिन इससे पहले पता नहीं कितने किसानों ने इस खाद को खेतों में डाला होगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जल्द ही एक टीम बनाकर इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के जिला महासचिव रेशम सिंह, अनुराग मिश्रा तहसील अध्यक्ष, संजय सिंह, बृज बिहारी राजू आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































