राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : श्री गुरु नानक इण्टर कालेज पहाड़पुर में वार्षिक उत्सव एवं छात्र अलंकरण समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसमें 17-11-25 को तीन दिवसीय अखण्ड पाठ हुआ जिसमें छात्र एवं छात्राओं से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ सम्मपन्न करायी गयी। विजयी छात्र एवं छात्राओं तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र एवं छात्राओं को माननीय मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही जो वच्चे हाई स्कूल एवं इन्टर की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया उन्हें तथा उनके साथ उनके अभिभावको को शाल एवं बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया साथ ही शिक्षको, प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों आदि शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने बाले महानुभावों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करके भविष्य में और अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य स० कुलवन्त सिंह चीमा के द्वारा दूर दराज से आये हुए अतियों के लिए अभार व्यक्तकरते हुए कहा कि पहाड़पुर आना किसी पर्वत सी चढ़ाई से कम नहीं इसीलिए मैं बार बार आभार व्यक्त करता हूं। आप की उपस्थिति इसी प्रकार सहयोग करते हुए शक्ति प्रदान करते रहे। विद्यालय में कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार वाजपेयी तथा मोनिका राजपूत एवं छात्रा प्रतिभा राज और करीना खातून आदि ने किया इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रवन्धक तथा विद्यालय के अध्यापक राम नरेश मिश्र,संजीव मिश्र,इमरान खान, अमित मिश्र,ज्योति गुप्ता, अजय शर्मा,चन्द्र प्रकाश आदि मौजूद रहे। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र इन्टर विज्ञान वर्ग योगेश कुमार प्रथम व द्वितीय अमितेंदर कुमार।
मानविकी वर्ग गुरप्रीत कौर प्रथम ,सिमरन दीप कौर द्वितीय। कृषि विभाग- प्रथम जितेन्द्र सिंह, विश्वजीत द्वितीय – कक्षा-10 इंग्लिश मीडियम आदित्य निगम प्रथम, अनुभव गौतम द्वितीय, हिंदी मीडियम , प्रतिभा राज प्रथम, पीयूष वर्मा द्वितीय,
मेहदी प्रतिगिता – प्रथम दीपांती, अर्पणा राज द्वितीय रंगोली प्रतियोगिता,मधु अपर्णा प्रथम प्रिय शिवानी द्वितीय। आदि को शील्ड व मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































