Lavanya won two first prizes in the dance competition
  • January 7, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस की कक्षा-1 की प्रतिभाशाली छात्रा लावण्या काबरा ने उत्तर प्रदेश स्टेट बैटल स्पोर्टडांस चैम्पियनशिप में दो प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने जहाँ एक ओर एकल परम्परागत नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर अपनी नृत्य प्रतिभा का परचम लहराया है तो वहीं दूसरी ओर समूह नृत्य प्रतियोगिता में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन टीम वर्क, सामन्जस्य एवं स्टेज प्रस्तुतिकरण के दम पर प्रथम पुरस्कार हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन बैटल स्पोर्ट डान्स एसोसिएशन आॅफ उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने दी है। खन्ना ने बताया कि प्रतियोगिता में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच लावण्या ने अपनी नृत्य प्रतिभा व संगीत ज्ञान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रा लावण्या की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्रा को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है।
खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *