Ox burnt by acid in Singahi town kept writhing in pain, questions raised on the poor system
  • November 20, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : सिंगाही टाउन में एक बैल के साथ हुई क्रूरता की घटना ने पूरे क्षेत्र को शर्मसार कर दिया है। अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तेज़ाब से हमला किए जाने के बाद बैल कई दिनों तक गलियों में दर्द से तड़पता रहा, लेकिन प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही के कारण उसे समय रहते चिकित्सा सहायता नहीं मिल सकी। बैल के शरीर का बड़ा हिस्सा गंभीर रूप से झुलस चुका था, और सड़न के चलते घावों में कीड़े पड़ गए थे। स्थानीय निवासियों के अनुसार बैल लंबे समय से खुले में घूम रहा था, लेकिन न तो कोई डॉक्टर मौके पर पहुंचा और न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने उसकी पीड़ा पर ध्यान दिया। ग्रामीणों ने इस घटना को प्रशासनिक तंत्र की संवेदनहीनता का प्रतीक बताया है। उनका कहना है कि कई बार सूचना देने और सोशल मीडिया पर मामले के वायरल होने के बाद भी पशु चिकित्सा टीम ने मौके पर पहुंचने की आवश्यकता नहीं समझी, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

नागरिकों ने जिला प्रशासन और पुलिस से हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक क्षेत्र में पशु क्रूरता की घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल रहेगा। साथ ही घायल बैल के समुचित उपचार और उसकी विशेष देखभाल की भी मांग की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना समाज और सिस्टम दोनों के लिए एक बड़ा प्रश्नचिह्न छोड़ती है कि आखिर मानवीय संवेदनाएं किस दिशा में जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *