The book 'Eminent personalities of Hardoi district' was released.
  • November 16, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : नगर पालिका सभागार में डॉ ओपी मिश्र की पुस्तक ‘हरदोई जनपद की विभूतियां’ का विमोचन डाक्टर राजेन्द्र दत्त मिश्र ने किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रमेश चन्द्र पाठक ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड़ रहे।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई,वेणी माधव विद्यापीठ के छात्राओं ने सरस्वती वंदना की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाक्टर बीडी शुक्ल ने कहा कि डाक्टर मिश्र अर्थशास्त्र के प्रोफेसर होते हुए हिंदी साहित्य की एक दर्जन से ज्यादा पुस्तकें लिखीं, उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से युवा पीढ़ी को जनपद की विभूतियों के विषय मे जानकारी मिल सकेगी।

डाक्टर रामाधार दीक्षित ने कहा कि डाक्टर मिश्र ने हिंदी साहित्य के कक्षेत्र में नया आयाम स्थापित किया है और इसी लिए हिंदी संस्थान ने उन्हें पहले विद्या भूषण और फिर अहिलाबाई साहित्य पुरस्कार से नवाजा।

विशिष्ट अतिथि अभय शंकर गौड़ ने कहा कि गर्व की बात है कि हरदोई के डाक्टर मिश्र ने अपनी उपलब्धियों से जिले का नाम रोशन किया, उन्होंने कहा कि अब तक 36 पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं।। मुख्य अतिथि डाक्टर राजेन्द्र दत्त मिश्र ने कहा कि डाक्टर मिश्र ने साहित्य की सेवा की है यह पुस्तक युवा पीढ़ी का मार्ग दर्शन करेगी।

अध्यक्षता कर रहे रमेश चन्द्र पाठक ने कहा कि डाक्टर मिश्र की यह पुस्तक वास्तव में धरोहर है।

लेखक बावन ब्लॉक के सधई बेहटा गांव के मूल निवासी डॉ. ओपी मिश्रा ने अपने बाल्यकाल से लेकर वर्तमान तक की यात्रा का सजीव चित्रण किया। उन्होंने प्रेरणादायक संदेश दिया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में जन्मे लोग भी परिश्रम और लगन से निश्चित रूप से अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाक्टर बीडी शुक्ल,डॉ नरेश चन्द्र शुक्ल,डा. वंशीधर शुक्ल,अविनाश चन्द्र गुप्ता,मनीष मिश्र, श्रवण मिश्र राही,प्रीतेश दीक्षित,शिवसेवक गुप्त कुलदीप द्विवेदी , विक्रम पाण्डेय ,अतुल कांत द्विवेदी,सुनील शास्त्री,श्वेता सिंह गौर,अरविन्द मिश्र,प्रशांत पाठक,पंकज वर्मा,अरविंद तिवारी,आशीष द्विवेदी,हर्षराज सिंह,विवेक त्रिवेदी,विराट सिंह एवं गौरव बघेल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *