राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : सड़क के चौड़ीकरण करने के लिए धनराशि की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों सहित प्रधान, बीडीसी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त कर विधायक आशीष कुमार सिंह आशू के प्रयासों का आभार व्यक्त किया।
मल्लावां बिलग्राम विधानसभा क्षेत्र के विकास में अति पिछड़े इलाके में विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाने के लिए विधायक के अथक प्रयासों से परचल रसूलपुर – माधौगंज से शुक्लापुर भगत तक 17 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए उप्र शासन के अनु सचिव अभय प्रताप श्रीवास्तव द्वारा 19 नवम्बर के जारी पत्र में कहा कि 17 किलोमीटर मार्ग को 37 करोड़ 78 लाख 88 हजार रुपये की लागत की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके सापेक्ष इस सड़क के निर्माण के लिए पहली किस्त 7 करोड़ 55 लाख रुपये जारी कर दी गई। सड़क के निर्माण हो जाने से परचल रसूलपुर, चंदौली, पबियानी, दुधेला, घेंघइया, रमजानीपुरवा, रुइया,दौलतयार पुर,बरहस आदि कई गांवों के ग्रामवासियों को आवागमन में सुगमता मिलेगी। क्षेत्र के आजाद पंडित,सुधींद्र तोमर,महेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, सदाशिव आदि लोगो ने विधायक के कार्यो की प्रसंशा कर मुख्यमंत्री का आभार जताया।









































































































































































































































































































































































































































































































































