“10 हजार साल बाद फटा ज्वालामुखी इथियोपिया में, जिसकी राख 25–45 हजार फीट की ऊंचाई पर तैरते हुए दिल्ली-NCR तक पहुंच गई है। राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के कुछ इलाकों में आसमान धुंधला, DGCA ने एयरलाइंस को अलर्ट जारी किया।”
नई दिल्ली। 10 हजार साल बाद फटा ज्वालामुखी इथियोपिया के हेली गुब्बी क्षेत्र में, जिससे उठी राख का विशाल गुबार भारत तक पहुंच गया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, ज्वालामुखी से निकली राख 25,000 से 45,000 फीट की ऊंचाई पर हवा में तैर रही है। इसी कारण इसका असर सीधे धरातल पर नहीं दिख रहा, लेकिन ऊपरी वातावरण में फैली राख ने दिल्ली-NCR, राजस्थान और हरियाणा के कुछ इलाकों में आसमान को धुंधला कर दिया।
मौसम विभाग के अनुसार, राख का यह गुबार हवा के तेज दबाव और पवन प्रवाह के कारण अफ्रीका से अरब सागर होते हुए भारत तक पहुंचा है। हालांकि इससे जमीन पर रहने वाले लोगों को किसी तरह के स्वास्थ्य खतरे की आशंका नहीं है, लेकिन विमानन सेवाओं पर इसका प्रभाव पड़ना तय है।
DGCA ने सभी एयरलाइंस को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि राख के गुबार से विमानों के इंजनों को खतरा हो सकता है। इसलिए उड़ानों की रूटिंग, ऊंचाई और फ्यूल प्लान को स्थितियों के अनुसार बदला जाए। कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एहतियात के तौर पर नई रूटिंग लागू की गई है।
विज्ञानियों का कहना है कि इस तरह की राख हवा में कई दिनों तक रह सकती है और मौसम परिस्थितियों के आधार पर इसका असर अलग-अलग क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है। फिलहाल भारतीय मौसम विभाग हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरें, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































