राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोल्फसिटी कैंपस द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैंपस परिसर के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रदीप दुबे, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश विधानसभा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि प्रदीप दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि सी.एम.एस. के छात्र बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने कहा कि परिवार और विद्यालय में एकता का वातावरण बच्चों में सामाजिक समरसता और सम्मान की भावना पैदा करता है। उन्होंने छात्रों को उद्देश्यपूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु सी.एम.एस. के प्रयासों की सराहना की।
इससे पूर्व, सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को वैज्ञानिक ज्ञान के साथ मानवीय मूल्यों की शिक्षा देना है, जिससे उनका पूर्ण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय और घर के सकारात्मक वातावरण में ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है, और यही बच्चे आगे चलकर समाज के अच्छे नागरिक बनते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक उत्साह से भर दिया। इसके बाद छात्रों ने समूह गीत, नृत्य, वाद्य-संगीत, गार्डिन ऑफ द वर्ल्ड, वेलनेस वॉरियर्स और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों में बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास देखकर अभिभावक अत्यंत प्रसन्न हुए और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































