बघौली हरदोई,
आपको बताते चलें थाना क्षेत्र बघौली के अंतर्गत एक 24 वर्षीय युवक ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया परिजनों के मुताबिक आत्महत्या की मुख्य वजह पत्नी से नाराज़गी की बताईं जा रही है थाना क्षेत्र के गांव गोपार का रहने वाला विमलेश 24 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल का शव कमरे में गमछे के सहारे लटका मिला जानकारी के मुताबिक विमलेश की पत्नी लगभग एक महीने पहले आपसी विवाद के चलते अपने तीन बच्चों समेत अपने मायके नरवा पुरवा चली गयी थी जिससे विमलेश काफी आहत सा रहने लगा था। और कई बार पत्नी से फोन पर घर आने की बात कह चुका था और पत्नी को लेने ससुराल भी गया था ,लेकिन पत्नी नहीं आ रही थी। जिससे आहत होकर विमलेश ने गुरुवार रात को लगभग 9:00 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को उतरवाकर पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
*रिपोर्टर:_ जितेश गुप्ता*
































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































