आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिया सन्देश
माधौगंज हरदोई।।फोटो।।गुरूवार के दिन बिल्हौर-कटरा मार्ग पर सपा कार्यालय के सामने समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष बिहारीलाल यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद किरणमय नन्दा, लोकसभा चुनाव प्रभारी विकास यादव का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। श्री नंदा ने कहा कि महंगाई,भृष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी से तंग आकर जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। आगे आने वाले लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं से कमर कसने की अपील करते हुए कहा पार्टी और संगठन को मजबूत करते हुए कार्यकर्ता घर-घर जाकर सपा की नीतियों को गिनाएं। इस मौके पर दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं से संवाद कर मिशन 2024 को फतह करने की बात कही। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सोनू त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, सुगम कटियार, अपना दल के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,प्रमोद कठेरिया, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के नेत्रपाल सिंह, बृजेन्द्र यादव, मुलायम सिंह यादव, कुलदीप यादव, विपनेश यादव, हर्षित सोनी, पारस गुप्ता आदि सहित बड़ी तादात में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































