• April 23, 2024
  • kamalkumar
  • 0

बघौली हरदोई जनपद हरदोई के कस्बा बघौली स्थित श्री जयनारायण इंटर कॉलेज में इंटर व हाईस्कूल की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा कनक गुप्ता 94%,आराध्या गुप्ता 92%,वर्षा 91.5% ,नैमिष मौर्य 87%,सोहिनी विश्वकर्मा 82%,सचिन पाल 82%,प्रियांशु 80% व 75% से ऊपर अंक पाने वाले सभी बच्चों को विद्यालय संचालक नितिन गुप्ता द्वारा  प्रतीक चिन्ह भेंट कर, व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान होनहार बच्चों द्वारा केक काटकर  खुशियां मनाई  गई।बताते चले इस बार विद्यालय का परीक्षा परिणाम क्षेत्र में सबसे बेहतर आया है इस  संबंध में विद्यालय संचालक नितिन गुप्ता ने बताया कि इसका श्रेय विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं  को जाता है कि उनके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में  बच्चों की मेहनत व लगन ने बेहतर परीक्षा परिणाम दिया है इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं यही बच्चे भविष्य का गौरव हैं बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए यह बधाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य,गजेंद्र सिंह चौहान,शिक्षक कमलेश यादव, सहित  विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।           रिपोर्टर:जितेश गुप्ता 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *