• May 13, 2024
  • kamalkumar
  • 0
राष्ट्रीय प्रस्तावना 

अजान खीरी लोकतंत्र के महापर्व में बुजुर्गों और दिव्यांगों एवं पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा और युवतियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गोला विधानसभा  क्षेत्र के ग्राम अजान में 95 वर्षीय बाबा राम रतन दास वर्मा,संतरा, राम दुलारे यकूब अली ने परिजनों के साथ केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। इसी तरह किरतापुर  अजान में कई दिव्यांग नजर आए, जो खुद पैदल चलकर या परिवार की सदस्य के सहारे से वोट डालने के लिए पहुंचे। दिव्यांग पिकू व विक्रम लाल  ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग करके अच्छा लगा है। दिव्यांग भी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। बस हौसला रखने की जरूरत है। उन्होंने वोट डालने के बाद अन्य दिव्यांगजनों और बुजुर्गों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इसी तरह जिले भर में दिव्यांगों और बुजुर्गों ने वोट डाला। इसी तरह क्षेत्र के परसेहरा, सुहेला, देआपुर हैदराबाद,ममरी, अजान,शहाबुददीन पुर सहित तमाम मतदान केन्द्रो  पर दिव्यांग व बुजुर्ग नजर आए। युवा पहले अपने माता-पिता, बाबा दादी को वोट डालने जाते देखा करते थे। उन्हें लगता था कि वह कब वोट डाल पाएंगी। आज जब उनका यह सपना पूरा हुआ तो काजल जायसवाल के चेहरे पर गजब की खुशी नजर आई। पहली बार वोट करने पहुंची काजल जायसवाल ने बताया कि उन्होंने देश की तरक्की को ध्यान में रखते हुए अपना वोट किया है। वह ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करना चाहती हैं, जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चले। गरीबों की मदद करें। लड़कियों को शिक्षा दिलाए और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। व्यापारियों ने भी बढ़चढ़कर लिया हिस्सा अजान कस्बे के तमाम व्यापारियों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। अजान कस्बे के व्यापारी गफूर अहमद , इबरार अली, राधेश्याम,रामगोपाल, राजेश जायसवाल,अवधेश वर्मा, वोट डालने पहुंचे। उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर व्यापारियों को घर-घर जाकर वोट डालने की अपील की।  इसी तरह कस्बे शहर सहित जिले भर में व्यापारियों ने मताधिकार का प्रयोग किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *