संडीला / हरदोई नेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट ग्राम तिलोइयाँ खुर्द, संडीला, हरदोई द्वारा यूपिका सामुदायिक उत्सव केंद्र, संडीला में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार “शिक्षा में बदलाव: राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने का मार्ग प्रशस्त करना” के अंतिम दिवस में वरिष्ठ समाज सेवी श्री दिनेश प्रशाद वर्मा जी पधारे और उन्होंने महिलाओं के अधिकार, विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं का योगदान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की “परिवार में बेटियों को पराया न समझा जाये, शिक्षा में उन्हें बेटों के समान अधिकार और समान अवसर दिए जायें”
कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राशिद अली वारसी जी ने के डिजिटल शिक्षा पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए इंडिया अभियान, इसकी उपयोगिता और महत्त्व आदि को विस्तारपूर्वक समझाया तथा अन्य उपस्थित समाजसेवी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे
कार्यक्रम का संचालन कर रहे नेशनल आदर्श कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के निदेशक मो० शाहनवाज़ ने कंप्यूटर शिक्षा में रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन, वर्चुअल रियलिटी, 3D प्रिंटिंग, डिजिटल मनी ट्रांसफर करने के विभिन्न तरीके (जैसे RTGS, NEFT, IMPS, UPI आदि), ई-गवर्नेंस, ई-कॉमर्स, साइबर क्राइम और साइबर सिक्योरिटी, ऑनलाइन GSTR फिलिंग आदि पर जानकारी दी
उक्त सेमिनार के अंतिम दिन लगभग 75 प्रतिभागी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमे मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी फरहत अली, ट्रस्ट सचिव हिमांशु कुमार यादव,मो० नसीम वारसी, रफीउद्दीन, मिबाउद्दीन, समाजसेवी अफजल अहमद उर्फ़ पप्पू, मो० सलीम वारसी, पूजा देवी, वरिष्ठ समाज सेवी राम नरेश यादव, डॉ० ओमप्रकाश अर्कवंशी, ट्रस्ट के उप सलाहकार जगत नारायण द्विवेदी, ट्रस्ट के उप परियोजना प्रभारी अखिलेश कुमार सविता, संरक्षक मंडल सदस्य रामनरेश द्विवेदी, आदि लोग उपास्थि रहे ।




























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































