कश्यप समाज के लोगों ने किया सम्मानित
माधौगंज हरदोई। कस्बे के एक गेस्ट हाउस में शुक्रवार को कश्यप समाज की ओर से महर्षि कश्यप जयन्ती श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने महर्षि कश्यप की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज ने हमेशा सभी का सहयोग करता चला आ रहा है। त्रेता युग में भगवान श्रीराम का भी सहयोग किया था। आगामी लोकसभा चुनाव को इंगित करते हुए उन्होंने मौजूद लोगों से देश में तीसरी बार सरकार बनाने में योगदान देने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए विपक्षी दलों पर करारे प्रहार किए। कार्यक्रम आयोजक सहकारी समिति डायरेक्टर रामू कश्यप की सराहना करते हुए समाज के लोगों के लिए हमेशा खड़े रहने का वायदा किया। इस मौके पर भाजपा नेता अभयशंकर शुक्ला, अशोक सिंह,डाक्टर रोहित शर्मा पूर्व चेयरमैन महेश कश्यप, कैलाश गुप्ता, मेवालाल कश्यप, सुधीर कश्यप, संजय कश्यप, राजीव कश्यप, गोपाल कश्यप, लटूरी कश्यप, जगदीश, सन्तोष कश्यप, बाबूलाल, गौरव कश्यप, जगदेव, दिनेश कनौजिया, सशील कश्यप, चेयरमैन अनुराग मिश्र, विशाल कश्यप, विधान कश्यप आदि मौजूद रहे।