• May 16, 2024
  • kamalkumar
  • 0


  1. दिव्यांश सोमवंशी ने रोशन किया अपने परिवार का नाम
  2. इंजीनियर बनकर करना चाहते हैं देश की सेवा

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क फर्रुखाबाद  जनपद फतेहगढ़ स्थित ब्लू बेल सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में सीबीएसई के नतीजे आते ही वहां पर पढ़ने वाले छात्रों के चेहरे खिल उठे जहां प्रबंधक ने सफलतम और अधिकतम अंक पाने वाले बच्चों को अपना आशीर्वचन देते हुए कहा कि जो बच्चे मेहनत करके आगे बढ़ते हैं उनको सफलता अवश्य मिलती है इसलिए वे अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहे
आपको बताते चलें कि फतेहगढ़ के मोहल्ला तलैया लेन निवासी रमेश सिंह सोमवंशी के पौत्र दिव्यांश सोमवंशी पुत्र सुनील सिंह ने विज्ञान वर्ग में 94.2% नंबर लाकर कॉलेज का तो नाम रोशन किया ही है वही अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है दिव्यांश सोमवंशी बताते हैं कि उन्होंने मेहनत की है और इसमें उनके बाबा रमेश सिंह सोमवंशी और उनके परिवार में जो लोग अभिभावक हैं उनकी पूरी भूमिका है दिव्यांश बताते हैं कि उनके बाबा रमेश सिंह सोमवंशी जी परम संत बाबा नीम करोली जी महाराज और कर्मयोगी सिद्ध संत  संत बच्चा बाबा जी महाराज की नित्यप्रति पूजा करते हैं जिनके आशीर्वाद से उन्हें यह वातावरण मिलता है जिससे वह अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ रहे हैं दिव्यांश का यह भी कहना है कि वह एक अच्छे इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज गुरहा ने विद्यालय के सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए कहा है कि सभी बच्चे मेहनत करके अपने-अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहे और अपना और अपने परिवार का और विद्यालय और जनपद और देश का नाम रोशन करने में पूरा की जान लगा दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *