• May 15, 2024
  • kamalkumar
  • 0

रायबरेली,लोकसभा चुनाव-2024 में यह संदेश देने के लिए कि भाजपा सरकार योगी और मोदी के नेतृत्व में व्यापारियों के लिए सबसे सुरक्षित और व्यवस्थित सरकार बनी है, इसके लिए एक व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
उद्योग व्यापार मण्डल के द्वारा स्थानीय दीप होटल में आयोजित इस व्यापारिक सम्मेलन में राज्य सभा सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, उन्होनें भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए सरकार को व्यापारियों के लिए सबसे सुरक्षित और व्यवस्थित सरकार बताया।  श्री सेठ ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील करते कहा कि चाहे जीएसटी का मामला हो, बिजली की आपूर्ति हो, माफियावाद से मुक्ति हो, व्यापार के लिए मुद्रा या फिर लोन दिए जाने की व्यवस्था हो, इन सभी मुद्दों में भाजपा सरकार खरी उतरी है।  उन्होनें पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश का यह ऐसा क्षेत्र था, जहाँ पर सबसे ज्यादा व्यापारियों के साथ लूट होती थी, जिसे योगी सरकार की शक्ति के बाद खत्म कर दिया गया है।
मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, उन्होनें पिछली सरकारों की तुलना में वर्तमान सरकार को व्यापारियों की हितैषी बताया।  उन्होनें बताया कि सरकार ने व्यापारिक कल्याण बोर्ड की स्थापना की, जिसके माध्यम से व्यापारी अपनी समस्त समस्याओं का समाधान बोर्ड के सदस्य या उपाध्यक्ष के माध्यम से कर सकते हैं।
उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष पंकज मुरारका ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।  पंकज मुरारका ने कहा कि माफियावाद और गुण्डावादा खत्म होने पर व्यापारियों में सुरक्षा की भावना जगी है, क्योंकि संगठित अपराध व्यापारियों के साथ लूट का एक कारण बनती थी, इसके खत्म होने के बाद अब हाईवे पर चलने पर डर नहीं लगता और बैंक से अपने प्रतिष्ठान तक आने में संकोच नहीं होता।
जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी जी व लोकसभा संयोजक रामदेव पाल जी ने भारी मतों से दिनेश प्रताप सिंह जी को जिताने की व्यापारियों से अपील की। इस व्यापारिक सम्मेलन में पूरे जिले से व्यापारी आए थे, जिसमें जगतपुर, ऊँचाहार, हरचन्दपुर, बछरावां, रामगंज, कठवारा, राही, मुंशीगंज, गंगागंज, घुरवारा, मुराई का बाग, डलमऊ, तकिया चौराहा, अमांवा, लालगंज, सेमरी, लक्ष्मनगंज, भोजपुर, महारानीगंज चौराहा, रूस्तमपुर, कुचरिया, महराजगंज और थुलवांसा सहित पूरे जिले के व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और रायबरेली के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह जी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *